हिंदी - पाठ -3 (चिड़ियाघर की सैर )

क .अनीता और वैभव क्या देखने गए ?
उः अनीता और वैभव अपने पिताजी के साथ चिड़ियाघर देखने गए थे ।
ख . लोगों की भीड कहाँ लगी थी ?
उः चिड़ियाघर के बाहर टिकट खिड़की के पास लोगों की भीड लगी थी ।
ग .दिल्ली के चिड़ियाघर के बारे में लिखिए :
    दिल्ली का चिड़ियाघर सबसे आधुनिक तरीके से बनाया  गया है । यह 180 एकड़ में फैला है। यहाँ पर मछलियों और साँपों को दिखाने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं । इस चिडियाघर में जानवरों के बाड़ों को ठंडा रखने  के लिए तालाब पेड़ पौधों तथा कूलर की व्यवस्था की गई है। बीच-बीच में नहरें बनाई गई हैं जिनके किनारे आप जानवरों को घूमते-फिरते खाना खाते व खेलते देख सकते हैं।
घ . हमें सभी प्रकार के पशु पक्षी कहाँ देखने को मिलते हैं?
उः हमें सभी प्रकार के पशु पक्षी चिडियाघर
में देखने को मिलते हैं ।
॥. सही उत्तर लिखोः
   क.  आस्ट्रिया में
    ख. 800
    ग. एडवर्ड बेलफोर
   घ. हैदराबाद का
3. सही शब्द चुनकर लिखोः
   क. चिडियाघर
    ख. मेला
    ग . स्कानबून
    घ . दिल्ली
4. सही / गलत (True / false )
   क . सही (True)
    ख . गलत (false)
    ग.    सही (True)
    घः    गलत (false)
भाषा ज्ञान
   1. संज्ञा शब्द
      क . बाघ
      ख . चरमीनार
       ग . मेज
      घ . सिया
     ङ . आम
2 . ( का, के ,की   )  का प्रयोग
     क .सेंसर में चिड़ियाघरों की संख्या लगभग 800 है।
ख .  सबसे सुंदर चिड़ियाघर हैदराबाद का नेहरु चिड़ियाघर है ।
 ग .दिल्ली का चिड़ियाघर बहुत प्रसिद्ध है ।
घ .आज जंगली जानवरों की कुछ नस्लें लगभग समाप्त हो चुकी है ।



Popular posts from this blog

പാഠം : 11 ഏകലവ്യന്റെ പെരുവിരൽ

മലയാളം

computer Lesson 5, 6