हिंदी पाठ दो ( दिव्यांग की सहायता )

1.नेत्रहीन व्यक्ति की सहायता किसने की?
     उः  नमन ने नेत्रहीन व्यक्ति की सहायता की ।
2.नेत्रहीन व्यक्ति कितनी देर से सड़क के किनारे खड़ा था ?
     उः नेत्रहीन व्यक्ति आंखें खंडे से सड़क के किनारे खड़ा था ।
3.अमन ने नेत्रहीन व्यक्ति को क्या कहकर बुलाया?
     उः अमन ने नेत्रहीन व्यक्ति को दादाजी कह कर बुलाया ।
सही विकल्प :-
क . लड़के का नाम था - नमन
ख . सड़क के किनारे खड़ा व्यक्ति था - नेत्रहीन
ग . नमन ने नेत्रहीन व्यक्ति को पार कराई - सड़क
घ . अंत में नेत्रहीन व्यक्ति ने नमन को दिया -धन्यवाद
पूरा करो :-
क . रमन रोज ------ (विद्यालय ) जाता था ।
ख . एक दिन------- ( नमन ) को एक नेत्रहीन व्यक्ति मिला ।
ग .नमन ने ------- (नेत्रहीन ) व्यक्ति को सड़क पार करा दी ।
घ .नेत्रहीन व्यक्ति ने नमन को------ (धन्यवाद) कहा ।
सही  / गलत  लिखो :- (True / False )
1. लड़के का नाम कारण था । ( false )
2 .नमन रोज बाजार जाता था । (false)
3 .एक दिन उसने एक नेत्रहीन व्यक्ति को सड़क के किनारे देखा ।  (True)
4.नमन ने नेत्रहीन व्यक्ति को नदी के पार पहुंचा दिया ।(false)
किसने किससे कहा :-
1.नमन ने नेत्रहीन व्यक्ति से कहा ।
2.नेत्रहीन व्यक्ति ने नमन से कहा ।
3.नेत्रहीन व्यक्ति ने नमन से कहा ।



          

Popular posts from this blog

പാഠം : 11 ഏകലവ്യന്റെ പെരുവിരൽ

മലയാളം

computer Lesson 5, 6